देखी अदा जो तेरी तो
दीवाना बन गया
रोशन हुई शमा तो मैं
परवाना बन गया
जब भी चला मैं संग
तेरा हाथ थाम के
सारे जहाँ कि नज़रों का
निशाना बन गया
तिनके उठा के रख दिए
यूँ खेल खेल में
लेकिन अरे यह देखो
आशियाना बन गया
सब दे रहे हैं दोस्त
यही बार बार तान्हे
था कल तलक 'बल' अपना
अब बेगाना बन गया
दीवाना बन गया
रोशन हुई शमा तो मैं
परवाना बन गया
जब भी चला मैं संग
तेरा हाथ थाम के
सारे जहाँ कि नज़रों का
निशाना बन गया
तिनके उठा के रख दिए
यूँ खेल खेल में
लेकिन अरे यह देखो
आशियाना बन गया
सब दे रहे हैं दोस्त
यही बार बार तान्हे
था कल तलक 'बल' अपना
अब बेगाना बन गया
2 comments:
Loved these lines the most:
तिनके उठा के रख दिए
यूँ खेल खेल में
लेकिन अरे यह देखो
आशियाना बन गया
Thanks Manpreet.
Post a Comment